Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Display
Yes

नए प्रयास(बैंकिंग)

बैंक बोर्ड ब्यूरो

सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के अभिशासन में सुधार के उद्देश्य से सरकार ने एक स्वायत्त बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) की स्थापना का निर्णय लिया था। यह ब्यूरो सरकारी क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के चयन के लिए सिफारिश करेगा तथा कार्यनीतियां और पूंजी जुटाने की योजनाओं को विकसित करने में बैंकों की मदद करेगा। बैंक बोर्ड ब्यूरो में अध्यक्ष के अतिरिक्त तीन पदेन सदस्य हैं तथा तीन विशेषज्ञ सदस्य हैं। पदेन सदस्यों को छोड़कर सभी सदस्य तथा अध्यक्ष अंशकालिक हैं। बीबीबी ने दिनांक 01.04.2016 से कार्य करना प्रारम्भ किया है।