निक्षेप बीमा तथा प्रत्यय गारंटी निगम (डीआईसीजीसी), सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी), अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र (आईएफएससी) में नीतिगत मामले तथा प्रचार। वित्तीय प्रणाली से संबंधित सभी अधिनियम/विनियम/नियम जैसे परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881, चिट फंड अधिनियम, 1982 तथा इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम, 1978 आदि और अन्य विविध अधिनियमों/विधेयकों, सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 का अभिशासन। अंतरराष्ट्रीय संबंध (बैंकिंग, बीमा तथा पेंशन सुधार); वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ), संयुक्त निवेश निधि- ओमान- भारत निधि तथा भारत-सऊदी निधि में अंतरराष्ट्रीय सहयोग। डब्ल्यूटीओ तथा बार्डर बैंकिंग सुविधाएं।