पेंशन सुधार का समन्वय तथा शुरुआत; नई पेंशन प्रणाली की शुरुआत और राज्य सरकारों एवं असंगठित क्षेत्रों तक इसके कवरेज का विस्तार; और सह-अंशदायी स्वावलम्बन योजना; गैर-सांविधिक अंतरिम पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण का सृजन तथा उससे संबंधित प्रशासनिक मामले; पेंशन निधि विनियामक और विकास प्रधिकरण विधेयक, 2011 को तैयार करना तथा संसद से पारित कराना; गैर-सरकारी भविष्य निधि, अधिवर्षित निधियों और उपदान निधियों के लिए निवेश योजना से संबंधित मामले।