Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

प्रादेशिक ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 से संबंधित विधायी मामले और तदंतर्गत नियमों का बनाया जाना; आरआरबी के निदेशक मंडल में गैर-सरकारी निदेशकों का नामांकन, अध्यक्ष की नियुक्ति, आरआरबी की सिफारिशें, आरआरबी के कार्यनिष्पादन की समीक्षा, पारिश्रमिक संशोधन, जन संशाधन नियोजन; सभी आरआरबी की वार्षिक रिपोर्टों तथा उनकी समीक्षा को प्रस्तुत करना, आरआरबी के लिए कर्मचारी सेवा विनियम तथा पदोन्नति नियमावली तैयार करना, आरआरबी के आईआर मामले, आरआरबी का नागरिक चार्टर। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र उधार, सूक्ष्मत वित्तर और अन्यब संबंधित मामले, जिसमें अजा/अजजा सहित कमजोर वर्गों को उधार शामिल है, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम, अल्पसंख्यकों को उधार, सच्चर समिति द्वारा अनुशंसित चयनित मानकों पर अनुवर्ती कार्रवाई, डीआरआई योजना।